कुएं में गिरने से डूबकर किशोर की हुई मौत
झारखंड सवेरा यूपी
दुद्धी : म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लौबंध में शनिवार की सुबह कुएं में गिरने से डूबकर एक किशोर की मौत हो गई। मृतक के पिता शर्मा घसिया ने बताया कि मेरा 14 वर्षीय पुत्र सुबेर कुमार शनिवार की सुबह लगभग सात बजे घर से कुछ दूरी पर स्थित कुएं पर बैठा हुआ था और अचानक संतुलन खोकर कुएं में गिर गया। कुएं में गिरते हुए उसे परिजनों ने देख लिया और उन्होंने शोर मचाना शुरु कर दिया। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे कुएं से बाहर निकाला। जब तक उसे बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।