आठ दिनों से लापता युवती का शव कुंआ से बरामद

आठ दिनों से लापता युवती का शव कुंआ से बरामद

झारखंड सवेरा 

विशुनपुरा : विशुनपुरा में आठ दिनों से गायब युवती का शव कुएं से बरामद की गयीं. जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के कोचेया गाँव निवासी एस कुमार मेहता की 16 वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी के रूप में किया गया. मृतिका का शव घर से लगभग 500 मीटर दूरी पर खेत किनारे एक कुँआ में तैरता हुआ पाया गया. शव पानी मे काफी दिन रहने से क्षत विक्षत हो गया है। परिजनों के अनुसार युवती एक सप्ताह पूर्व 7 अक्टूबर को अपने घर से शाम रामायण सीरियल देखने विशुनपुरा गांधी चौक गयी थी. इसके बाद घर नही लौटी. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गयी. लेकिन थक हार कर परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को भी दी थी.मंगलवार को खेत तरफ घूमने गए ग्रामीणो कि नजर काफी दुर्गंध दे रही कुएं में शव पर पड़ी. जिसकी पहचान कपड़े से कोचेया निवासी एस कुमार मेहता कि पुत्री सोनम कुमारी के रूप मे कि गयी.इधर सुचना पर मिलने पर विशुनपुरा थाना प्रभारी राहूल कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुचे. जहाँ उन्होंने ग्रामीणों की मदद से शव को निकलवा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही कुछ कहा जा सकता है.

news portal development company in india
error: Content is protected !!