जिला फुटबॉल संघ के दिवंगत महामंत्री नूर अहमद को खिलाड़ियों ने दी श्रद्धांजलि

जिला फुटबॉल संघ के दिवंगत महामंत्री नूर अहमद को खिलाड़ियों ने दी श्रद्धांजलि

झारखंड सवेरा यूपी 

दुद्धी, सोनभद्र : रविवार 6 अक्टूबर 2024 को हिंडाल्को के प्रतिष्ठित फुटबॉल ग्राउंड पर मरहूम नूर अहमद पूर्व महामंत्री जिला फुटबाल संघ सोनभद्र को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके याद में बालक और बालिकाओं का मैत्रीपूर्ण फुटबॉल मैच आयोजित किया गया प्रथम हिंडाल्को और दूधी के बालिकाओं के बीच 40 मिनट का फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें द्वितीय हाफ में तृप्ति ने दूधी के लिए एक गोल कर विजय दिलाई संघर्ष पूर्ण मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपनी पूरी क्षमता के साथ प्रदर्शन किया मुख्य अतिथि के रूप में मैं स्वयं शिव शंकर प्रसाद एडवोकेट उपाध्यक्ष जिला फुटबाल संघ सोनभद्र खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं उनका उत्साह आवर्धन किया तत्पश्चात द्वितीय प्रतियोगिता के रूप में हिंडाल्को और दूधी के टीमों के बीच मैत्रीपूर्ण मैच 1 घंटे का आयोजित किया गया मुख्य अतिथि के रूप में सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री रामेश्वर राय जी ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया और फुटबॉल में किक लगाकर खेल प्रारंभ किया रोमांचपूर्ण मुकाबले में पूरे मैच के दौरान किसी भी खिलाड़ी ने कोई गोल नहीं किया और मुकाबला बराबरी पर रहा दुद्धी के गोलकीपर ने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया और सब का दिल जीता खेल के अंत में हिंडाल्को के क्रीड़ा अधिकारी  प्रमोद तिवारी ने दिवंगत नूर अहमद के खेल के प्रति योगदान और समर्पण के प्रति अपने उद्बोधन में उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला तत्पश्चाप उनके आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर सभी खिलाड़ियों अधिकारियों कोच मैनेजर रेफरी एवं पत्रकार सहित तमाम दर्शकों ने ईश्वर से प्रार्थना किया ki भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को इस दुख की बेला में हिम्मत एवं साहस दे यह भी विचार किया गया कि प्रत्येक वर्ष उनके सम्मान में सोनभद्र के किसी ने किसी फुटबॉल मैदान पर मैत्रीपूर्ण मैच का आयोजन कर उनको याद किया जाएगा इस अवसर पर हिंडालको के स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री प्रमोद तिवारी जी संचिंतन यादव जी सत्यम राय जी जावेद अली अनपरा के माधवेंद्र सिंह जी साथ ही Dudhi से चलकर गए श्री रामेश्वर राय जी श्री विंध्यवासिनी प्रसाद जी श्री जगदीश्वर जायसवाल जी श्री भोलानाथ जी श्री जितेंद्र चंद्रवंशी जी संदीप चौधरी उपेंद्र कुमार आशु मदन कुमार ओम कुमार हिमांशु दिव्या पलक खुशी अनुराधा तारा तथा फुटबॉल के कोच रेफरी टीमों के मैनेजर पत्रकार बंधु तथा विभिन्न खेलों के खिलाड़ी उपस्थित रहे खेल के अंत में सभी को हिंडालको मैनेजमेंट के द्वारा जलपान कराया गया। दुद्धी से खिलाड़ियों को हिंडालको ले जाने के लिए डीएलसी पब्लिक स्कूल दूधी ने साधन के रूप में बस उपलब्ध कराया और खिलाड़ियों को सुरक्षित यात्रा कराकर वापस दुद्धी तक छोड़ा।  कमेटी मेजर ध्यानचंद वेलफेयर सोसाइटी के तरफ से आयोजन में सहयोग करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

news portal development company in india
error: Content is protected !!