हंस मोबाइल मेडिकल यूनिट ने कस्तूरबा विद्यालय दुद्धी में किया स्वास्थ्य जांच
झारखंड सवेरा यूपी
दुद्धी, सोनभद्र : उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश पर हंस मोबाइल मेडिकल यूनिट दस्ता मंगलवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय दुद्धी पहुंचा.प्रभारी डॉ विनय कुमार श्रीवास्तव द्वारा 81 छात्राओं एवं कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत जांच व निशुल्क दवा का वितरण किया.स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य स्टॉफ सहित मोबाइल मेडिकल टीम के फार्मासिस्ट सुधीर कुमार सिंह, जीएनम रुचि सिंह, लैब टेक्नीशियन सुदीश कुमार मोबाइल मेडिकल यूनिट के पायलट चन्दन कुमार टीम के साथ मौजूद रहे.