हंसवाहिनी पब्लिक स्कूल में बच्चियों को दी गयी महिला शसक्तीकरण की जानकारी 

हंसवाहिनी पब्लिक स्कूल में बच्चियों को दी गयी महिला शसक्तीकरण की जानकारी 

झारखंड सवेरा यूपी 

बीजपुर(सोनभद्र) शासन के निर्देश पर सोमवार को प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा ने हंसवाहिनी पब्लिक स्कूल बीजपुर में महिला शसक्तीकरण फेज 5 के अंर्तगत उपस्थित विद्यालय की महिला टीचरों बच्चियों को विधिवत जानकारी दी गयी। इस दौरान साइबर अपराध हेल्प लाइन नम्बर 1930, 1090, 112, 1098, चाइल्ड लाइन 181,102,108 तथा तीनो नए कानून के सम्बंध में भी जानकारी दी गयी।प्रभारी निरीक्षक श्री मिश्रा ने कहा कि महिलाओं के साथ अपराध के दौरान दिए गए तत्काल हेल्प लाइन नम्बर पर फोन कर सहायता प्राप्त की जा सकती है।इस दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन कन्या सुमंगला योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना सहित अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस महिला सुरक्षा के प्रति सदैव सतर्क है।इस दौरान उन्होंने उपस्थित महिलाओं को अपनी सुरक्षा के लिए विशेष टिप्स दिए और भरोसा दिया कि विद्यालयो के आस पास घूमने वाले शोहदों की खैर नही है।प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि शासनादेश के अनुसार मिशन शक्ति फेज 5 के अंतर्गत यह कार्यक्रम क्षेत्र के अन्य विद्यालयों में चलता रहेगा। इस मौके पर प्रधानाचार्या दुर्गावती गुप्ता,शिक्षिका नीलम कुमारी,प्रियंका चौहान और महिला पुलिस मौजूद रही।

news portal development company in india
error: Content is protected !!