सलैयाडिह में रेल इंजन की चपेट में आने से 17 वर्षीय युवती की मौत

सलैयाडिह में रेल इंजन की चपेट में आने से 17 वर्षीय युवती की मौत

झारखंड सवेरा यूपी 

विंढमगंज : सोनभद्र थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सलैयाडिह निवासी पूजा कुमारी उम्र लगभग 17 वर्ष पुत्री स्वर्गीय राजेंद्र बियार कि आज सुबह लगभग 9:00 बजे रेल इंजन के चपेट मे आने के कारण मौके पर मौत होगी। मौके पर मौजूद मृतका की मां सुषमा देवी ने बिलखते हुए कहा कि लगभग 10 वर्ष पूर्व मेरे पति का स्वर्गवास हो गया है तथा मेरी पुत्री मृतिका पूजा कुमारी मानसिक रूप से विक्षिप्त थी तथा विंढमगंज बाजार में दुकानदारों से मांग कर अपना पेट भरकर कहीं भी सो जाया करती थी। घर में कोई भी पुरुष वर्ग नहीं होने के कारण मै भी लेबर मजदूरी करके अपना भरण पोषण करती हूं बीती रात को मेरी पुत्री और मैं एक साथ सोई थी सुबह ना जाने कब घर से निकली और ट्रेन से दुर्घटना होकर मौत हो गई। हमें किसी भी तरह का कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करना है स्थानीय लोगों के सहयोग से मैं अपनी पुत्री का अंतिम क्रिया क्रम करने के लिए शव को ले जा रही हूं।सूचना पर पहुंचे स्थानीय पुलिस ने मृतिका की मां सुषमा देवी के द्वारा कोई कानूनी कार्रवाई नहीं किए जाने के प्रार्थना पत्र पर मौके पर मौजूद प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक प्रताप सिंह उर्फ किशु सिंह, राजकुमार पुत्र जोगी वार्ड सदस्य, शशि कुमार पुत्र रामाराम, देवेंद्र कुमार पुत्र राजकुमार, अजीत कुमार के साथ-साथ दर्जनों ग्रामीणों के बीच पंचनामा करने के पश्चात लोगों के द्वारा पोस्टमार्टम नहीं कराने के निवेदन पर शव को अंतिम क्रिया कर्म करने हेतु परिजनों को सौपा।

news portal development company in india
error: Content is protected !!