स्वतंत्रता दिवस पर झारखंड के आइकॉन शौकत ख़ान हुए सम्मानित, मंत्री मिथलेश के हाथों जिला प्रशासन ने दिया सम्मान

स्वतंत्रता दिवस पर झारखंड के आइकॉन शौकत ख़ान हुए सम्मानित, मंत्री मिथलेश के हाथों जिला प्रशासन ने दिया सम्मान

झारखंड सवेरा 

गढ़वा : दस वर्षों से लगातार हर घर तिरंगा का अलख जगाकर दो लाख से अधिक नागरिकों को तिरंगा भेट करने वाले और अपने निशुल्क कपड़ा बैंक से दस लाख से अधिक गरीबों को मदद करने वाले गढ़वा के ख्यातिप्राप्त समाजसेवी शौकत खान को 78 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर गढ़वा के मुख्य झंडोत्तोलन समारोह टाउन हॉल गढ़वा के मैदान में जिला प्रशासन गढ़वा के द्वारा झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर के हाथों सम्मानित हुए राष्ट्रीय तिरंगा सम्मान समारोह के आयोजक सह अनेक निशुल्क बैंक के संस्थापक शौकत खान इस मुख्य समारोह में गढ़वा उपायुक्त शेखर जमुआर गढ़वा पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय गढ़वा सीआरपीएफ कमांडेंट एनके सिंह सहित गढ़वा जिले के बहुत सारे पदाधिकारीगण उपस्थित थे !बताते चलें कि शौकत ख़ान बहुत सारे समाजिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करते हुए गढ़वा जिले का नाम देश विदेश में रौशन किया है जिसके लिए शौकत ख़ान को गढ़वा जिला प्रशासन के द्वारा अब तक बहुत सारे मंचों पर सम्मान और अवार्ड मिल चुका है इसके साथ साथ देश भर से भी शौकत ख़ान को सैकड़ों सम्मान प्राप्त हो चुका है जिसमें से नेशनल अवार्ड, इंटरनेशनल अवॉर्ड, झारखंड रत्न, झारखंड गौरव सम्मान, सहित राज्य स्तरीय, पलामू प्रमंडलीय स्तरीय, पर भी अनेकों बार सम्मान और अवार्डो से नवाजे जा चुके हैं शौकत खान और इनके पुत्र साजिद खान।

news portal development company in india
error: Content is protected !!