प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ बालात्कार एवं हत्या के खिलाफ शनिवार से गढ़वा में 24 घंटे का हड़ताल
झारखंड सवेरा
गढ़वा : कोलकत्ता के आरजी मेडिकल कॉलेज की प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ बालात्कार एवं हत्या तथा उसके बाद असमाजिक तत्वों द्वारा मेडिकल कॉलेज में किये गए तोड़़ फोड़़ एवं मार पीट की घटना हत्या के विरोध में जिले के सभी चिकित्सकों ने शुक्रवार को काला बिल्ला लगाकर काम किया. इसके पूर्व आइएमए एवं झासा ने सुयक्त बैठक कर आंदोलन की रूप रेखा तय की. आइएमए के सचिव डॉ कुमार पंकज प्रभात ने इसकी जानकारी देते हुये बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन राष्ट्रीय कार्यालय के निर्देश के आलोक में आईएमएम झारखंड एवं झारखंड राज्य स्वास्थ्य सेवाएं संघ झारखंड ने सामूहिक रूप से विरोध की रूपरेखा तय की है. इसके तहत सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि शनिवार को सुबह छह बजे से रविवार को सुबह छह बजे तक जिले के सभी चिकित्सक हड़ताल पर रहेंगे. अस्पताल द्वारा दी जाने वाली सभी रेगुलर सेवाएं ठप्प रहेंगी. जबकि इमरजेंसी सेवा पूर्व की तरह सुचारू रूप से चालू रहेगा. विदित हो कि इस घटना को लेकर बुधवार से ही गढ़वा जिले के चिकित्सक आंदलनरत हैं. चिकित्सकों का कहना है कि जब तक उनकी सुरक्षा और हत्यारे को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक वे आंदाोलन करने को बाध्य हैं. डॉ पंकज ने बताया कि इस आंदोलन में शहर के सामाजिक कार्यकर्ता, विभिन्न क्लबों के सदस्य व पदाधिकारी, गढ़वा जिला केमिष्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन तथा फर्मासिस्ट यूनियन के लोग भी उन्हें अपना समर्थन दे रहे हैं. उन्होंने जिले के सभी चिकित्सकों से उक्त आंदोलन में शामिल होने की अपील की है.