अन्नराज डैम के पहाड़ों कि चोटियों पर तिरंगा वाले शौकत भाई जान ने लहराया तिरंगा 

अन्नराज डैम के पहाड़ों कि चोटियों पर तिरंगा वाले शौकत भाई जान ने लहराया तिरंगा 

झारखंड सवेरा

गढ़वा : लगातार 10 वर्षों से हर घर तिरंगा का अलख जगाने वाले शौकत खान ने इस जश्ने आजादी से पूर्व अनोखे अंदाज में अपने नियमित कार्यक्रम राष्ट्रीय तिरंगा सम्मान समारोह के तहत आम नागरिकों के बीच देशभक्ति का जज्बा जगा रहे हैं. उन्होंने रविवार को अपने पुरे परिवार के साथ पार्यटक स्थल अन्नराज डैम पहुंचकर वहां उपस्थित सैकड़ों सैलानियों के बीच जाकर पहाड़ों कि उच्चाइयों से सब परिवार हाथों में तिरंगा लेकर राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी देते हुए पार्यटको से अपील करते हुए कहा कि आप सभी जहां कहीं के रहने वाले हैं अपने शहीदों के सम्मान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने घर मकान दुकान ऑफिस के उच्चाइयों पर एक तिरंगा जरुर लगायें. और तिरंगे को सलामी देते हुए हम सब अपने भारतीय सेना के मनोबल बढ़ाते हुए संदेश दें कि आप देश कि सुरक्षा में और हमारे झारखंड पुलिस राज्य कि सुरक्षा में समर्पित हैं तो अकेला नहीं हैं. बल्कि भारत का एक एक नागरिक आपके साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ा है. बताते चलें कि समाजसेवी शौकत खान ने भारतीय सेना, झारखंड पुलिस, और शहीदों के सम्मान में लगातार 10 वर्षों से राष्ट्रीय तिरंगा सम्मान समारोह का आयोजन करते आ रहे हैं. और अब तक दो लाख से अधिक नागरिकों को तिरंगा भेंटकर इतिहास रच दिये हैं. शौकत खान ने कई स्कूल, काॅलेज, मंदिर, मस्जिद, मदरसा, चर्च, गुरुद्वारा, अस्पताल, सीआरपीएफ कैम्प, पुलिस कैम्प, सरकारी गैर-सरकारी विभागों में, ट्रेनों में स्टेशनों पर बस स्टैंड में भीड़ भाड़ वाले स्थानों में अपने कपड़ा बैंक में यहां तक कि गढ़वा जेल में भी कैदियों के बीच राष्ट्रीय तिरंगा सम्मान समारोह का आयोजन किया है. मौके पर मक्का मदीना में तिरंगा लहराने वाली शौकत खान कि पत्नी रुबी खान, साजिद खान, वैश खान ,माज खान, तन्नू, खुशी, ईशा, समेत बहुत सारे लोग उपस्थित थे.

news portal development company in india
error: Content is protected !!