कनहर सिंचाई परियोजना का उप जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

कनहर सिंचाई परियोजना का उप जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

झारखंड सवेरा यूपी 

दुद्धी : कनहर सिंचाई परियोजना का रविवार को उपजिलाधिकारी सुरेश राय ने निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने कनहर नदी के बढ़े जलस्तर के बाबत अभियंताओं से वार्ता की और बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक संसाधनों की जानकारी ली।अभियंताओं ने बताया कि कल पानी का लेवल करीब 256 मीटर तक पहुंच गया था जो अब धीरे धीरे कम हो रहा है चुकी छग में बारिश होने की सूचना है इसलिए आशंका व्यक्त की जा रही है कि पानी का लेवल बड़ेगा।विस्थापीतो की यथा स्थिति के बारे में बताया गया कि 255 –56 लेवल के अंतर्गत सभी विस्थापितों को हटा दिया गया है चार से छः विस्थापितो को आज कल हटा कर उन्हे सुरक्षित स्थान पर रखा गया है अब कोई विस्थापित डेंजर एरिया में नही रहते।उपजिलाधिकारी के निर्देशित किया कि कोई भी विस्थापित 256 लेवल के अंदर न रहे।जिन विस्थापितों को पैकेज का लाभ अभी तक नही मिला मिला उन्हे शासन द्वारा धन आवंटित होते ही पुनर्वास का लाभ दिया जायेगा।डूब क्षेत्र में मेडिकल कैंप लगातार विस्थापितो का इलाज कराया जायेगा।बाढ़ के दृष्टिगत कोई व्यक्ति नदी के किनारे न रहे ,सुरक्षा व्यवस्था के लिए दुद्धी एवम अमवार पुलिस के साथ पीएसी के जवान मुस्तैद रहेंगे।

news portal development company in india
error: Content is protected !!