माईया सम्मान योजना में इंट्री नही होने पर जिप सदस्य ने एसडीओ को अवगत कराया
झारखंड सवेरा
गढ़वा : झारखंड मुख्यमंत्री माईया सम्मान योजना के तहत भवनाथपुर में शिविर क आयोजन किया गया। लेकिन शिविर में लोगों का नाम एंट्री नहीं हो पा रहा था। इसकी जानकारी मिलने के बाद भवनाथपुर के जिला परिषद सदस्य रजनी शर्मा मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। इस दौरान कई महिलाओं ने कहा कि वह काफी समय से यहां बैठी है लेकिन उनका ऑनलाइन एंट्री नहीं हो पा रहा है। रजनी शर्मा ने इस मामले को लेकर फोन से नगर उंटारी के एसडीओ को अवगत कराया। उन्होंने एसडीओ को बताया कि शिविर में दूर दराज से काफी संख्या में युवतियों व महिलाएं इस योजना के लिए अपना नाम दर्ज करने आई है। लेकिन उन्हें कहा जा रहा है कि नेटवर्क में गड़बड़ी के कारण एंट्री नहीं ले रहा है। एसडीओ ने उन्हें अस्वस्थ करते हुए कहा कि लगातार बारिश होने के कारण नेटवर्क की परेशानी बढ़ गई है और यह समस्या रांची से ही हो रही है। इसलिए परेशान होने की जरूरत नहीं है सभी लोगों का नाम दर्ज किया जाएगा। जिला परिषद सदस्य ने कहा की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की यह योजना महिलाओं के लिए मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें काफी लाभ मिलेगा। रजनी शर्मा ने कहा कि 10 अगस्त तक नाम दर्ज करने को लेकर सरकार ने तिथि निर्धारित की है।