लायंस क्लब ऑफ गढ़वा सिटी ने किया निशुल्क जांच शिविर आयोजित
झारखंड सवेरा
गढ़वा : लायंस क्लब ऑफ गढ़वा सिटी ने अपने साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया, जिसमें लोगों का बीपी, शुगर, ऑक्सीजन स्तर, वजन और तापमान की निः शुल्क जांच की गई। यह शिविर शहर के मदरसा रोड पर स्थित सिडिम ऑरो डेंटल केयर सेंटर में आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 100 लोगों ने भाग लिया और लाभ उठाया।इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों और अनुभवी तकनीशियनों की टीम ने भाग लिया, जिन्होंने लोगों की स्वास्थ्य जांच की और उन्हें आवश्यक परामर्श दिया। शिविर के दौरान, क्लब के सदस्यों ने स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के महत्व को रेखांकित किया और बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। लायंस क्लब ऑफ गढ़वा सिटी के इस प्रयास की सराहना की गई और भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन की योजना बनाई गई है, जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें। इस कार्यक्रम के माध्यम से क्लब ने अपने सेवा भाव और समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पुनः प्रदर्शित किया।शिविर में क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन राजमणि प्रसाद, क्लब अध्यक्ष एमजेएफ डॉ. अशोक सोनी, तकनीशियन राकेश चंद्रवंशी, हरदेव सिंह, दिलीप सोनी, मिंटू सोनी, और शंकर सोनी सहित अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी ने मिलकर यह सुनिश्चित किया कि शिविर सुचारू रूप से संचालित हो और हर व्यक्ति को उसकी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में सही जानकारी मिल सके।