निशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर में 23 मरीज पाए गए

निशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर में 23 मरीज पाए गए

झारखंड सवेरा 

गढ़वा : राधिका नेत्रालय व बजरंग सेवा खुरी के संयुक्त तत्वाधान में खूरी गांव में निशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे चिकित्सक डॉ सुशिल कुमार ने किया। उक्त शिविर में लोगों का आंख का जांच किया गया। जिसमें 23 लोगों को मोतियाबिंद से ग्रसित पाया गया। उक्त लोगों का 24 जुलाई को राधिका नेत्रालय चिरौंजिया मोड पर निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। मौके पर बजरंग सेना के प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता ने कहा कि राधिका नेत्रालय और बजरंग सेवा सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर रहा है। उन्होंने कहा कि कई ऐसे परिवार हैं। जो मोतियाबिंद के मरीज हैं। और वह पैसे के अभाव में ऑपरेशन नहीं कर पाते हैं। वैसे लोगों के लिए बजरंग सेवा और राधिका नेत्रालय आगे बढ़कर कार्य कर रहा है। जरूरतमंद लोग संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करा कर निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन कर सकते हैं। ऑपरेशन के बाद उन्हें दवा व चश्मा भी निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। मौके पर अध्यक्ष पिंटू कुमार गुप्ता, राधिका नेत्रालय के सहयोगी नंदलाल कुमार, सुषमा कुमारी सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।

news portal development company in india
error: Content is protected !!