झारो कला रेलवे ट्रैक पर मिली 41 वर्षीय महिला शव

झारो कला रेलवे ट्रैक पर मिली 41 वर्षीय महिला शव

झारखंड सवेरा यूपी झारो कला रेलवे ट्रैक पर मिली 41 वर्षीय महिला शव

दुद्धी-सोनभद :  कोतवाली क्षेत्र के झारो कला में झारो रेलवे स्टेशन से ऊपर की तरफ लगभग 2 किलोमीटर पर लगे इलेक्ट्रिक पोल संख्या 87 / 8 दोपहर 41 वर्षीय महिला पुराने रेलवे ट्रैक को पार कर रही थी कि रेणुकूट से दुद्धी की ओर आ रही ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे उसका शरीर दो भागों मे कट गया और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आस-पास पशु चला रहे चरवाहो ग्राम प्रधान सहित रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों को दिया सूचना पाकर पहुंचे आरपीएफ पंकज कुमार सिंह ने शव पटरी के बीच में ओधे मुंह पड़ा हुआ देखकर रेलवे के उच्च कर्मचारियों एवं स्थानीय पुलिस को सूचना महिला के मिलने की सूचना आग की तरह फैल गई और थोड़ी देर बाद ग्राम प्रतिनिधि सहित आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और मृतक महिला की पहचान कराई गई तो मृतक महिला उमा देवी उम्र लगभग 41 वर्ष पत्नी महीपत गौड़ ग्राम झारोकला टोला मटियारी पहरी के रूप में हुई और मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। थोड़ी देर बाद दुद्धी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव का पंचनामा कर पीएम हेतु शव विच्छेदन गृह दुद्धी भेजवा दिया एवं अग्रिम कार्रवाई में पुलिस जुट गई। मृतक महिला के तीन बच्चे हैं जिसमें दो बेटियों की विवाह हो चुकी है बेटा अभी पढ़ाई कर रहा है।

news portal development company in india
error: Content is protected !!