भाजपा एवं आजसू छोड़कर 300 से अधिक लोगों ने थामा झामुमो का दामन
झारखंड सवेरा
गढ़वा : भाजपा एवं आजसू पार्टी छोड़ कर 300 से अधिक लोगों ने मुक्ति मोर्चा का दामन थाम लिया है। सोमवार को मेराल प्रखंड के हासनदाग पंचायत भवन के समीप आयोजित मिलन समारोह में सभी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ग्रहण की। मौके पर गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने सभी को माला पहना कर व पार्टी का पट्टा पहना कर पार्टी में शामिल किया। इस दौरान पार्टी में पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य सहित भाजपा और आजसू के कई पदाधिकारी अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए हैं।मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि पहली बार गढ़वा की जनता ने मुझे आशीर्वाद देकर सेवा का मौका दिया। तब से अब तक पूरे गढ़वा की तस्वीर बदल चुकी है। फिर समय आ चुका है। गढ़वा की पूरी जनता तैयार बैठी है कि मिथिलेश ठाकुर को पुनः अपार मतों से विजयी बनाकर विधानसभा भेजना है एवं फिर से सेवा का मौका देना है। उन्होंने कहा कि पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने जनता को सिर्फ ठगने का काम किया है। इस बार आप सभी मिलकर ऐसे लोगों का जमानत जप्त करा दें। तभी वैसे लोगों को महसूस होगा कि जनता के साथ झूठ, फरेब, मसखरी नहीं चलेगा। क्षेत्र को विकास चाहिए और विकास करने वाला जनप्रतिनिधि चाहिए। झूठ बोलने के लिए वे अपने विरोधियों को खुला छोड़ दिये हैं। मैं उनकी बातों को नहीं काटूंगा। सिर्फ अपना काम करूंगा। उनकी बातों को जनता काटेगी। सही वक्त आने पर वैसे लोगों को जनता की मुंहतोड़ जवाब देगी। मंत्री ने कहा कि आज झारखंड सरकार के बेहतर कार्यां का ही परिणाम है कि हर क्षेत्र आंधी सी आयी हुई है। मेराल के हासनदाग, गेरूआ आदि तीन पंचायत के आयोजित कार्यक्रम में अन्य सभी दूसरे दलों के सभी लोग एकजुट होकर झामुमो में शामिल हुए हैं। आज का कार्यक्रम यह बताने के लिए काफी है कि झामुमो के नेतृत्व में सरकार के कार्यां का लाभ जन-जन को मिल रहा है। झामुमो पहले से भी काफी मजबूत था। इसमें और मजबूती आयी है। मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि जो लोग अब बरसाती मेढ़क की तरह घूम रहे हैं, वे नवंबर में चुनाव होने के बाद पुनः गधे के सिंग की तरह गायब हो जायेंगे। जनता अब उनके झांसे में नहीं आने वाली है। उन्होंने कहा कि पार्टी में जितने अधिक लोग शामिल होंगे पार्टी उतनी ही मजबूत होगी। पार्टी में शामिल होने वाले लोगों से मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि सभी लोग क्षेत्र में सरकार के कार्यां को बतायें एवं जनसमस्याओं का निराकरण करें। हरेक लोगों तक पहुंच कर खुद जुड़ें एवं अपने साथ उन्हें जोड़ें। मौके पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष तनवीर खान, प्रखंड प्रमुख दीपमाला कुमारी, प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष सूर्य प्रकाश, मुन्ना सिंह, बब्लू सिंह, राजेश बैठा, रेयाज अंसारी, राजू पासवान, सुनील बैठा, मुनर साव, सुदेश्वर चौधरी, कुंदन चौधरी, सुरेंद्र चौधरी, देवकुमार चौधरी, परशुराम चौबे, अखिलेश चौधरी, रमेशी चौधरी, गुलाब चौधरी, कपिल चौधरी सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।