धनौरा गांव निवासी 11वीं का छात्र हुआ लापता, पिता ने दर्ज कराई गुमशुदगी

झारखंड सवेरा यूपी 

दुद्धी : कोतवाली क्षेत्र के धनौरा गांव में बुधवार की सुबह अपने घर से निकला कक्षा 11 वीं का छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में दुद्धी से लापता हो गया। परिवार वालों ने उसे काफी खोजबीन किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने दुद्धी कोतवाली में गुरुवार को उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई है।तकरीबन 16 वर्षीय सत्यम कुमार पुत्र रामसकल उर्फ दिलीप कुमार सोनभद्र जिला के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के धनौरा गांव का निवासी है। पिता के मुताबिक सत्यम बुधवार की सुबह करीब आठ बजे घर से कोचिंग के लिए निकला था। तब से उसका कुछ पता नहीं चला है। न तो वह घर लौटा और न ही उसका कुछ पता चल रहा है।ऊक्त पुत्र का साइकिल जिला सहकारी बैंक के पास से मिला है। काफी खोजबीन के बाद भी गुरुवार की शाम तक सत्यम की कोई जानकारी नहीं मिल सका है। पिता ने दुद्धी कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई है। उसके लापता होने से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता रामसकल उर्फ दिलीप ने लोगों से अपील किया है कि चित्र में दिख रहा छात्र सत्यम अगर कही भी मिलता है या दिखाई देता है तो मोबाइल नम्बर 8009470412 पर फोन सूचना देने की कृपा करें।

news portal development company in india
error: Content is protected !!