लायंस विशाल का 40 वां पदस्थापन समारोह, नंदलाल बने अध्यक्ष
झारखंड सवेरा
गढ़वा : शहर के नवादा मोड़ स्थित उत्सव गार्डन के प्रसाल भवन में शनिवार की देर संध्या में लायंस क्लब का गढ़वा विशाल की ओर से जिला 322 ए का 40वा पदस्थापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस डॉक्टर कमलेश कुमार के द्वारा की गई। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि पीडीजी पीएमजीएफ ला सुदीप्तो मुखर्जी समेत लायंस विशाल के पदाधिकारियों के द्वारा संयुत रूप से दीप जलाकर किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि सह पदस्थापन पदाधिकारी के द्वारा सत्र 2024- 25 के चाइनीस पदाधिकारी का पदस्थापन किया गया। जिनमे नए अध्यक्ष के रूप में नंदलाल प्रसाद को बनाया गया, उपाध्यक्ष के रूप सुशील केसरी एवं डॉ दीपक विश्वास को, सेक्रेटरी के रूप में गिरीश कमलापुरी को, जॉइंट सेक्रेटरी के रूप में डॉक्टर अरशद अंसारी को, ट्रेजर के रूप में डॉक्टर यू एन बरनवाल को, जॉइंट ट्रेजर के रूप में नारायण वेंकटेश को, प्रोग्राम मार्केटिंग के रूप में शौकत खान को, लीडरशिप चेयरपर्सन के रूप में डॉ आरएनएस दिवाकर को, मेंबरशिप चेयरपर्सन के रूप में रघुवीर प्रसाद कश्यप को, क्लब कोऑर्डिनेटर के रूप में डॉ कमलेश कुमार को, क्लब एडमिनिस्ट्रेटर के रूप में डॉ जेपी सिंह को,क्लब एक्सटेंशन चेयरपर्सन के रूप में बीएम प्रसाद को, क्लब सर्विस चेयरपर्सन के रूप में सफदर अली खान को, टेल ट्विस्टर के रूप में डॉक्टर एसके विश्वकर्मा को और लाइन टेमर के रूप में डॉ मोनाजिर को चयन किया गया, साथ ही नए सत्र में बेहतर कार्य के लिए शपथ भी दिलाई गई। तत्पश्चात मुख्य अतिथि के द्वारा पीस पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले शांति निवास के तीन छात्राओं को मोमेंटो देकर पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। तीन छात्राओं में प्रथम स्थान निक्की प्रियदर्शी द्वितीय स्थान समीक्षा कुमारी एवं तृतीय स्थान रितिका मिश्रा का नाम शामिल है। धन्यवाद ज्ञापन कमर सफदर के द्वारा किया गया। अंत में राष्ट्रीय गान से समारोह संपन्न किया गया। वही इस कार्यक्रम में लायंस क्लब का गढ़वा विशाल के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य गण, लायंस क्लब गढ़वा ग्रीन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य गण, लायंस क्लब का गढ़वा सिटी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य गण, लायंस क्लब का गढ़वा ओसम के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य गण , रेडक्रॉस सोसाइटी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य गण एवं लियो क्लब ऑफ ज्ञान गंगा के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य गण शामिल हुए।