गोल्डेन आवर स्वास्थ्य जागरूकता रैली का आयोजन रविवार को
झारखंड सवेरा
गढ़वा : परमेश्वरी मेडिकल सेंटर गढ़वा एवं सीपाका के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को शहर के गोविंद उच्च विद्यालय (टाउन हॉल) के मैदान से सुबह आठ बजे स्वास्थ्य जागरूकता रैली का आयोजन किया गया है. परेमेश्वरी अस्पताल के निदेशक डॉ कुमार निशांत ने इसकी जानकारी देते हुये बताया कि यह स्वास्थ्य जागरूकता रैली जिसे हमने गोल्डेन आवर का नाम दिया है का आयोजन किया गया है. इस जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा कि आपातकालीन स्थिति होने पर क्या करें और कब करें और पहले कुछ पल में लिया गया निर्णय आपकी आनेवाली पूरी जिंदगी को कैसे बदल सकती है इसे हम गोल्डेन आवर कहते हैं. डॉ निशांत ने कहा कि इस रैली को सफल बनाने के लिये गढ़वा जिले के सभी लोग आमंत्रित हैं. उन्होंने शहर वासियों से अपील करते हुये कहा है कि कभी तो अपने स्वासथ्य के बारे में भी सोच लें. डॉ निशांत ने कहा कि परमेश्वरी मेडिकल सेंटर एवं सीपाका के संयुक्त तत्वावधान में गढ़वा में सर्वश्रेष्ठ आईसीयू देखभाल प्रदान कर रहे हैं. हम उपचार की लागत के बारे में समझते हैं. यह राजधानी या बड़े शहरों में आप जो भुगतान कर रहे हैं उसका लगभग एक चौथाई खर्च पर गढ़वा में ही यह सुविधा उपलब्ध है. आपातकालीन स्थिति में मरीज को इन सुविधाओं तक पहुंचने के लिये लगभग छह घंटे लगते हैं और वहां हम उपचार का सबसे महत्वपूर्ण समय खो देते हैं. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार, सिपाका के अब्दुल खद्दर. बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के चांसलर दिनेश प्रसाद सिंह. वॉयस चांसलर डॉ एमके सिंह. परमेश्वरी मेडिकल सेंटर के संस्थापक डॉ जेपी सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।