मानसून की पहली बारिश ने खोली नगर परिषद की पोल
गढ़वा : नगर परिषद के वार्ड नंबर 6 सोनपुरवा में मानसून की पहली बारिश में जलजमाव से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. इसके कारण लोगों को अपने घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. रविवार को सोनपुरवा वार्ड नंबर 6 में लोगों को अपने घर से निकलने वाले मुख्य सड़क में जलभराव से परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस संबंध में वार्डवासी अनीस अंसारी, खुर्शीद अंसारी, बेलाल, सुहैल, इजहार, जियाउल, गुलाम सरवर ने बताया की यहां सड़क व नाली के निर्माण के लिए नगर परिषद की अध्यक्ष व एसडीओ को कई बार आवेदन दिया, वहीं आवेदन देने के बाद नगर परिषद और वार्ड परिषद के द्वारा स्थल का निरीक्षण भी किया गया. लेकिन वर्षों गुजर जाने के बाद भी यहां सड़क और नाली का निर्माण नही हुआ, जिसका खामियाजा हमलोगो को प्रत्येक वर्ष बरसात के दिनो में भुगतना पड़ता है. भुक्तभोगियो ने बताया की बरसात के पहले पानी में हमलोग अपने घर से बाहर नही निकल पा रहे हैं, सड़क और नाली नही रहने से हमलोगो के घरो मे पानी प्रवेश करने लगा है, जब-जब पानी बरसता है तब-तब हमलोग को परेशानी होती है. जिसके कारण रोजाना दिनचर्या भी प्रभावित हो रहा है.उपरोक्त लोगों ने बताया कि नाली और सड़क का निर्माण के अभाव में उनलोगो का घर में पानी घुस जायेगा. वार्ड वासियो ने मांग किया है कि यथाशीघ्र नाली और पीसीसी का निर्माण होना चाहिए.