मां कामाख्या मंदिर करूई में मंदिर का वार्षिकोत्सव 26 जून को
झारखंड सवेरा
गढ़वा जिले के करुई गांव में स्थापित मां कामाख्या देवी मंदिर का वार्षिक उत्सव 26 जून को मनाया जाएगा। मंदिर समिति के पदाधिकारी सह गांव निवासी युवा समाजसेवी कृपाल सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पावन धाम “ग्राम-करुइ में स्थित माँ कामख्या देवी की वार्षिक उत्सव भव्यता के साथ दिनाँक 26 जून दिन बुधवार को मनाया जाएगा। 26 जून को प्रातः 6 बजे से नगर भ्रमण सह पालकी यात्रा का आयोजन किया गया है। जबकि प्रातः08 : 30 से संगीतमय पूजन एवँ अनुष्ठान, दोपहर 03 : 00 बजे से महा भंडारे का प्रसाद वितरण। रात्रि 07:00 बजे से अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया है। उन्होंने ग्रामवासियों और आस पास के गांव के लोगो से अपील किया है कि वार्षिकोत्सव में सपरिवार भाग लेकर पुण्य का भागी बनें एवँ अपने जीवन को कृतार्थ करें।