अराजकतत्वों ने तोड़ी कंप्यूटराइज डिजिटल वेट मशीन, राशन वितरण
कोन / सोनभद्र नवसृजित विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत मिश्री के अंतर्गत सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर बीते दिन एक शराबी नशे में चूर होकर सरकारी गल्ले की दुकान पर पहुँचा मौके पर राशन बाँटने के क्रम में ई पाँस मशीन पर लाभार्थी का अंगूठा लगाया जा रहा था ततःपश्चात् मौके पर राजू पुत्र कमेश् निवासी डोमा पहुँचा और डिजिटल वेट मशीन उठाकर फेंक दिया जबकि दुकान दार द्वारा बार बार मना किया फिर भी उक्त ब्यक्ति मानने को तैयार नहीं हुआ और तराजू तोड़ दिया ,जिससे राशन लेने आये कार्ड धारकों को राशन नहीं मिल पाया जिसके संबंध में राशन विक्रेता अरुण कुमार द्वारा सबंधित विभाग व ग्राम प्रधान व डायल 112 को मोबाइल के जरिए अवगत कराया जा चुका है सूचना मिलते ही तत्काल 112 नम्बर पुलिस मौके पर पहुँच कर शराबी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है शराबी अभी भी गिरफ्त से बाहर है. उपरोक्त प्रकरण के संबंध में पूछे जाने पर राशन विक्रेता अरुण कुमार ने बताया कि संबंधित विभाग व डायल 112 पुलिस को सूचना दे दी गयी है पर थाने पर लिखित तहरीर नहीं दी गयी है बल्कि राजू के घर वालों से वार्ता हुई है उन्होंने अश्ववासन् दिया है कि मशीन तत्काल ठीक करा देंगे पर सामाचार लिखे जाने तक न तो मशीन सही हो पाया और न ही अभियुक्त की गिरफ्तारी हो सका. जहाँ राशन कार्ड धारको के सामने विकट समस्या उत्पन्न हो गया.