अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर तियरा स्टेडियम में प्रभारी मंत्री ने किया योग

अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर तियरा स्टेडियम में प्रभारी मंत्री ने किया योग

झारखंड सवेरा यूपी 

सोनभद्र : अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 के शुभ अवसर पर जिला मुख्यालय विशिष्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम तियरा सोनभद्र में आयुष विभाग एवं जिला प्रशासन सोनभद्र के तत्वाधान में दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का बृहद आयोजन सम्पन्न हुआ ,जिसमे मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री सोनभद्र रविन्द्र जयसवाल राज्यसभा सांसद राम सकल, जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता, ब्लाक प्रमुख अजीत रावत , जिलाधिकारी सोनभद्र चन्द्र विजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी महोदय सौरभ गंगवार , क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी सोनभद्र राजेश कुमार यादव आदि जिले के अधिकारीगण संग जिले के आयुष विभाग के कर्मचारी एवं आयुष योग प्रशिक्षक भी उपस्थित रहें।कार्यक्रम में अतिथियों को अंगवस्त्र और पौधे भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। माननीयों ने वृक्ष लगाकर सुंदर संदेश दिया। कार्यक्रम में लगभग 4200 लोगों ने प्रतिभाग किया।

news portal development company in india
error: Content is protected !!