सिलीदाग के भाजपा नेता प्रमोद सिंह की मां का निधन

सिलीदाग के भाजपा नेता प्रमोद सिंह की मां का निधन

झारखंड सवेरा 

रमना प्रखंड सिलीदाग निवासी व भाजपा नेता प्रमोद सिंह की मां अकास्मिक मृत्यु हो गया। वार्ड न.10 निवासी मनोरमा देवी मृदुभाषी थी पति – स्वर्गीय शिक्षक राम कुमार सिंह की पत्नी उम्र करीब -80 वर्ष के आस पास थी करीब आस पास निधन की खबर सुनते ही लहर की तरह लोगों का हूजूम जूट गई।बताया जा रहा है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था ,उन्हे आनन – फानन में इलाज हेतु गढ़वा ले जाया गया था लेकिन वे नहीं बच पाई और वे अपने पीछे भरे पूरे परिवार को छोड़ इस दुनिया को अलविदा कह गई । भगवान उनकी मृत आत्मा को शांति प्रदान करें । इस दुःख की घड़ी में उनके परिजनों को दुःख सहने की शक्ति दे ।उनका दाह संस्कार गड़गड़वा नदी के किनारे स्थित श्मशान घाट पर किया गया ,जहां काफी संख्या में उनके रिश्तेदारों के अलावा भाजपा नेताओं की हुजुम लग गई।

news portal development company in india
error: Content is protected !!