समाजिक कार्यो के लिए तत्पर है संस्था के युवा: आकाश केशरी
झारखंड सवेरा
सोशल वर्कर संस्था गढ़वा के तत्वधान में शहर के रंका मोड़ स्थित संकट मोचन मंदिर के समीप मंगलवार को भंडारा का आयोजन किया गया. भंडारा में प्रसाद स्वरूप पूड़ी व सब्जी व बुन्दिया वितरण किया गया. मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे प्रिंस गुप्ता अपने पूरे परिवार के संग तथा पल्वी गुप्ता पुत्री प्रदीप गुप्ता पूर्व मुखिया (चिरोंजिया पंचायत) अपने जन्मदिन पे संस्था सप्ताहिक भंडारा मे सहयोग किया. मौके पर मनीष गुप्ता ने कहा ने इससे पहले भी मे फूड फॉर हंगर का सप्ताहिक भंडारा मे भाग ले चुका हु ओर इसी कड़ी मुझे पुनः मेरी भतीजी का जन्मदिन पे मेने अपने पूरे परिवार संग संस्था के भंडारा मे भाग लेने का अवसर प्राप्त हुया जरूरतमन्दो के बीच भोजन बितरण कर काफी मन प्रफुलित हुआ साथ हि साथ प्लवी गुप्ता गुप्ता ने कहा की मेरे जन्मदिन को खाश बनाने के लिए मे संस्था के पुरी टीम को बधाई देती हु ओर मे उन सभी बहनो ओर मातायो से अपील करती हु की अगर आप मन मे सेवा भाव रखती है त आपके लिए सोशल वर्कर संस्था का फूड फॉर हंगर सबसे बेहतर प्लेटफॉम है साथ हि साथ प्रिंस गुप्ता ने कहा की इस प्रकार का कार्य करने के लिए किसी अवसर की आवश्कता नही है इस प्रकार का कार्य निरंतर जारी रहना चाहिए इसके लिए मे हमेशा संस्था के साथ खड़ा हु संस्था के संचालक आकाश केशरी ने कहा कि शहर के लोग फ़ूड फॉर हंगर का प्रोजेक्ट को अनवरत जारी रखने में सहयोग दे रहे हैं. इस पुनीत कार्य मे महिलाये ओर हमारी बहने भी हाथ बटा रही है इसी कड़ी मे संस्था के 31वां सप्ताहिक भंडरा मे प्लवी गुप्ता अपने जन्मदिन पे संस्था सप्ताहिक भंडारा मे भरपुर सहयोग किया पुरी टीम की ओर से उनको सभी को जन्मदिन की बधाई दी गई इस अवसर पर सदस्य शुभम केशरी, अनमोल कश्यप, प्रिंस कश्यप, उमेश कश्यप, उमंग सोनी, राज कश्यप लकी, मधेसिया,सत्यम कश्यप, संस्था के मीडिया प्रभारी अंशु कांस्यकार आदि उपस्थित थे.