शिकायतों की जांच में स्पॉट मेमो जरूर बनाये : एसडीएम

शिकायतों की जांच में स्पॉट मेमो जरूर बनाये : एसडीएम

 

झारखंड सवेरा यूपी 

सोनभद्र :  तीन माह बाद आज शनिवार को दुद्धी तहसील सभागर में तहसील समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी सुरेश राय व एडिश्नल एसपी आपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी की संयुक्त अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान राजस्व विभाग व पुलिस विभाग से संबंधी कुल 63 जनशिकायती पत्र आये जिसमें दो मामलों का निस्तारण मौके पर वहीं एक मामले का निस्तारण टीम भेज कर किया गया। शेष 60 शिकायतों का एक सप्ताह के अंदर सम्बन्धितों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गए। एसडीएम ने तहसील समाधान दिवस में आये सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता का ख्याल रखें ,पीड़ित को त्वरित न्याय दिलाया जाना ही प्राथमिकता हो । उन्होंने भूमि विवाद के शिकायतों की जांच करने जाने वाले कानूनगों व लेखपाल को चेताते हुए कहा कि शिकायतों की जांच करने जाए तो स्पॉट मेमो अवश्य बनाएं। जिसमें मौका निस्तारण के बाद शिकायतकर्ता बयान लेकर निस्तारण में संतुष्ट अथवा असंतुष्ट भी अंकित करें ,एक बार आप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर देंगे और उसके सबूत आपके पास मौजूद रहेगा तो दोबारा जब वो शिकायतकर्ता मेरे समक्ष आएगा तो प्रकरण की तस्वीर साफ रहेगी । उन्होंने पुलिस के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जब किसी व्यक्ति के खिलाफ 107/16 की कार्रवाई करें तो 116/3 का ब्यान में हस्ताक्षर मेरे समक्ष ही होना चाहिए , यहाँ हरदम त्रुटि होती आ रही है। उन्होंने कहा कि शिकायतों की मॉनिटरिंग अब मुख्यमंत्री कार्यालय से हो रही है इसके निस्तारण में हीहाहवाली दूर रहें|जब आप समस्या को गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण कर देंगे तो पीडित संतुष्ट हों जायेगा । इसलिए इसका सदैव ध्यान रखे कि निस्तारण के गुणवत्ता का विशेष ख्याल हो ।उन्होंने कहा कि आगामी बरसात के दिनों में भूमि विवाद की समस्यायों की बाढ़ सी आ जायेगी ,जिसका निस्तारण पुलिस व राजस्व के अधिकारी व कर्मचारी समयबद्ध तरीके से टीम बना कर करे । एडिश्नल एसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने क़हा कि पुलिस विभाग के अधिकारी भूमि विवाद की समस्या के निस्तारण में राजस्व विभाग के कानूनगों लेखपाल के साथ टीम बनाकर करे ,मौके पर निस्तारण हेतु स्वयं ना पहुँच जाए जरूरत पड़ने बिना कारण विवाद उत्पन्न करने वालों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करें।इस मौके पर तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव , दुद्धी बीडीओ राम विशाल चौरसिया , बीडीओ म्योरपुर हेमंत सिंह ,एबीएसए महेंद्र मौर्या ,प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के साथ सर्कल क्षेत्र के समस्त थानों के प्रभारी मौजूद रहें।

news portal development company in india
error: Content is protected !!