बरसात में कनहर बांध में होगा जल भंडारण, डूब क्षेत्र खाली करने का निर्देश

अबकी बरसात कनहर बांध में होगा जल भंडारण,  डूब क्षेत्र खाली करने का निर्देश

दुद्धी/सोनभद्र: कनहर सिंचाई परियोजना के अन्तर्गत कनहर बांध के डूब क्षेत्र के 11 ग्राम कमशः सुन्दरी, भीसुर, कोरची, सुगवामान, रन्दहटोला, गोहड़ा, बरखोहरा, अमवार, बघाडू, कुदरी, लाम्बी के विस्थापित परिवारों को सूचित किया जाता है कि इस वर्ष कनहर बांध में जल भण्डारण प्रारम्भ हो जायेगा। डूब क्षेत्र में सभी विस्थापित परिवार डूब क्षेत्र खाली कर पुनर्वास कालोनी में अपने आवंटित प्लाटों या अपनी सुविधा अनुसार अन्यत्र सुरक्षित स्थानों पर चले जाये, इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। अन्यथा की स्थिति में होने वाले किसी भी नुकसान / हानि के लिये आप स्वयं उत्तरदायी होगें।उपरोक्त निर्देश का पालन विस्थापित अवश्य करे।उपरोक्त निर्देश आज उपजिलाधिकारी दुद्धी सुरेश राय ने जारी किया।

news portal development company in india
error: Content is protected !!