कुमंडी रेल हादसे का शिकार हुआ केतार के युवक विकास के परिजनों में शोक की लहर

कुमंडी रेल हादसे का शिकार हुआ केतार के युवक विकास के परिजनों में शोक की लहर

झारखंड सवेरा 

शुक्रवार की रात्रि कुमण्डी रेलवे पर रांची सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह सुनकर ट्रेन से कूदने और मालगाड़ी की चपेट में आने से केतार थाना क्षेत्र के दासीपुर गांव निवासी स्वर्गीय महेंद्र बैठा का 23 वर्षीय पुत्र विकास कुमार रजक की रेलवे ट्रैक पर ही मृत्यु हो गई. इसकी जानकारी सोशल मीडिया के द्वारा शनिवार की सुबह घर वालों को मिली. जिसके बाद यह खबर आस-पास के क्षेत्र में आग की तरफ फैल गई.

परिजनों के साथ-साथ गांव में शोक का माहौल छा गया. जानकारी के अनुसार ढाई महीना पूर्व विकास कुमार रजक उड़ीसा के राउरकेला में मजदूरी करने गया था. जहां से वापस लौटते समय रांची से रांची- सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस पकड़ कर घर लौट रहा था. इस क्रम में उसने आखरी बार रात्रि 8:00 बजे मोबाइल से घर वालों से बात भी की. इधर घर वाले उसके आने की राह देख रहे थे. लेकिन रात्रि 12:00 बजे के बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. सुबह उसके मृत्यु की सूचना मिलने के बाद मृतक के चाचा बसंत बैठा सहित घर के अन्य लोग लातेहार पहुंचकर उक्त शव की सिनाख्त की. यहां रेलवे के द्वारा उन्हें मुआवजे की अग्रिम राशि दी गई. चाचा बसंत बैठा ने बताया कि उक्त घटना में विकास कुमार रजक का मोबाइल, बैग, पर्स, एटीएम आदि सब गायब है. शव के साथ सिर्फ टिकट बरामद किया गया है. मृतक युवक के पिता की मौत 10 वर्ष पूर्व कैंसर से हो गई थी. खबर लिखे जाने तक शव. दासीपुर गांव नहीं पहुंच सका था.
news portal development company in india
error: Content is protected !!