झारखंड सवेरा

सेंट्रल डेस्क : रांची से डाल्टनगंज आ रही रांची सासाराम ट्रेन 18635 में आग लगने की अफवाह से बड़ा हादसा हो गया। यह हादसा लातेहार के करीब कुमांडीह स्टेशन पर हुआ है जिसमे तीन चार यात्रियों की मौत ट्रेन से कट कर हुई है। जानकारी के अनुसार कुछ लोगो ने ट्रेन में आग लगने की सूचना अन्य यात्रियों को दी जिससे ट्रेन में भगदड़ मच गई। और लोग बिना कुछ सोचे समझे उतरकर भागने लगे इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रेन कई यात्रियों को कुचलते हुए निकल गई।  रांची सासाराम इंटरसिटी  ट्रेन फिलहाल कुमांडी स्टेशन पर खड़ी है। रेलवे ने जानकारी दी है की ट्रेन कुछ देर में खुलेगी । जबकि ट्रेन में किसी भी तरह की कोई आगजनी की पुष्टि नहीं हुई है। रेलवे और पुलिसकर्मी राहत कार्य में लगे हुए हैं। बताया जा रहा है की हादसे में डेढ़ दर्जन लोगो को मौत हो गई है, लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। हादसे के बाद 9:42 बजे कुमण्डी स्टेशन से ट्रेन खुली है। वहीं डीआरएम घटनास्थल के लिए धनबाद से रवाना हो गए हैं। जबकि जीएम भी पटना से घटनास्थल के लिए प्रस्थान किए हैं। कुछ लोगो का कहना है कि ट्रेन की चपेट में आने से चार यात्रियों की हुई मौत हुई है जिसमें दो महिला शामिल है। जिसमें एक महिला

यात्री की पहचान हुई है।

रेलवे ने एक हेल्पलाइन जारी की है –

HELPLINE NO. 1.Ati COMMERCIAL CONTROL/DHN-0326-2209880 (BSNL NO.)

HELPLINE NO. 2. AT DTO ENQUIRY-79091092320

HELPLINE NO. 3.DHANBAD STATION ENQUIRY-8756997647

HELPLINE NO.4- AT BRWD ENQUIRY-7485808559

[14/06, 22:02] Comml Control: HELPLINE NO.5 -AT KMND STATION-7541813230

[14/06, 22:02] Comml Control: HELPLINE NO 6 – AT GHD ENQUIRY-7091092319

news portal development company in india
error: Content is protected !!