गढ़वा में निःशुल्क ह्रदय रोग जाँच शिविर रविवार 16 जून को 

 

झारखंड सवेरा 

गढ़वा : जायंट्स क्लब गढ़वा एवं नारायणा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, गुरुग्राम के सयुंक्त तत्वधान में आयोजित किये जाने वाले मासिक ह्रदय रोग जांच शिविर का आयोजन रविवार १६ जून को किया जाएगा. इस अवसर पर नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान से प्रशिक्षित वरिष्ठ हार्ट सर्जन डॉ विकास केशरी परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे. यह सुविधा सिर्फ ह्रदय रोगियों के लिए उपलब्ध है एवं ह्रदय के जन्मजात रोगों से ग्रसित रोगी, हार्ट में छेद, हार्ट वाल्व की खराबी, हार्ट की नसों में रूकावट, हार्ट के ट्यूमर एवं हार्ट से सम्बंधित किसी भी बिमारी से ग्रसित रोगी इस सुविधा का लाभ उठाते हुए परामर्श ले सकते हैं. छोटे चीरे से हार्ट का ऑपरेशन करने में विशेष दक्षता प्राप्त डॉ विकास केशरी इस से सम्बंधित परामर्श भी प्रदान करेंगे. जायंट्स ग्रुप के सदस्यों ने आम जनता से इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाने की प्रार्थना की. डॉ विकास ने बताया की उनके अस्पताल में दो वर्ष से 20 वर्ष की आयु तक के रोगियों की निःशुल्क ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है एवं आर्थिक रूप से पिछड़े अन्य व्यस्क रोगियों की यथा संभव आर्थिक सहायता का आश्वाशन भी दिया. डॉ विकास ने उपचार में हुए विलंब को हृदय से संबंधित रोगों के असाध्य होने का सबसे बड़ा कारण बताते हुए ज़िले के सभी नागरिकों को हृदय रोगों की उपेक्षा नहीं करते हुए सही समय पर सही उपचार करवाने का आग्रह किया।

news portal development company in india
error: Content is protected !!