झारखंड सवेरा यूपी
दुद्धी : स्थानीय क़स्बा पुलिस चौकी परिसर में रविवार की शाम कोतवाल कुमुद शेखर सिंह को पुलिसकर्मियों ने भावभीनी विदाई दी । इससे पूर्व सहयोगी पुलिसकर्मियों ने उन्हें फूल मालाओ से लाद दिया और स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान कोतवाल श्री सिंह ने कहा कि अल्प समय में यह कार्यकाल यादगार रहेगा। यहां के लोग बहुत ही सहयोगी व सज्जन रहे है किसी भी कार्य में पुलिस को भरपूर सहयोग मिलता रहा है ।चाहे वो धार्मिक आयोजन हो या लोक सभा चुनाव सभी मे संभ्रात लोगों ने पुलिस को पुरा सहयोग किया जो सदा यादगार रहेगा। इस मौके पर काशी सिंह कुशवाहा , क़स्बा चौकी इंचार्ज रामअवध यादव , एसआई तेज बहादुर राय ,एसआई मनोज सिंह , एसआई संजीव राय ,एसआई वंशनरायन राय आरक्षी आशीष सिंह , ओमप्रकाश यादव ,उमेश यादव ,सर्वेश यादव,चालक अमरनाथ यादव ,विजय प्रकाश मौजूद रहें। बता दें कि पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने दुद्धी कोतवाल कुमुद शेखर सिंह का तबादला शक्तिनगर कर दिया है अब ये शक्तिनगर प्रभारी निरीक्षक के पद कार्य करेंगे। वहीं मॉनिटरिंग सेल प्रभारी मनोज कुमार सिंह को दुद्धी का नया कोतवाल नियुक्त किया है।