झारखंड सवेरा
रमना : विशुनपुरा बाजार में हिताची एटीएम का उद्घाटन,मुख्य अतिथि हिताची फ्रेंचाइजी मुकेश कुमार एवं विनोद गुप्ता एवं एन्जाल कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से पूजा-अर्चना और नारियल फोड़ कर फीता काट कर किया गया । उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उक्त फ्रेंचाइजी ने कहा कि प्रखंड में इस एटीएम के खुल जाने से इस क्षेत्र के ग्रामीणों एवं राहगीरों को वित्तीय लेन-देन करने में सुविधा होगी,जिससे पर्व-त्यौहार एवं शादी-विवाह के मौसम में ज़रूरत मंद लोगो को वित्तीय लेन-देन में काफी समस्या होती थी। अब क्षेत्र में एटीएम खुल जाने से लोगो को वित्तीय लेन देन में सुविधा होगी। इस एटीएम का फ्रैंचाइज़ी विनय गुप्ता एवं संचालक मुकेश कुमार बताये की इस एटीएम से लोगो को सौ, दो सौ और पांच सौ का नोट निकलेगा और इस एटीएम से लोग कम से कम सौ रूपये और अधिकतम दस हजार का निकासी एक बार में कर सकते हैं। इस मौके पर नीरज कुमार, विजय कुमार, स्वारथ समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।