झारखंड सवेरा
डीबीसाएस गढ़वा एवं राधा लक्ष्मा ट्रस्ट दंगवार के संयुक्त तत्वावधान मे चिरौजिया मोड़ स्थित राधिका नेत्रालय में मोतियाबिंद मरीजों के लिए निःशुल्क लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 13 मोतियाबिंद मरीजों का ऑपरेशन किया गया. नेत्र चिकित्सक सुशील कुमार ने बताया कि नये सत्र में मार्च से अब तक 65 मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन किया जा चुका है.उन्होंने कहा कि पिछले सत्र में जिले के 3605 मोतियाबिंद मरीजों के आंखों की रोशनी लौटायी गयी है. ऑपरेशन के बाद सभी मरीजों को चश्मा देकर विदा किया गया. इस अवसर पर राधिका नेत्रालय की प्रबंधक पायल गुप्ता, सुषमा कुमारी व अंजलि कुमार आदि उपस्थित थे.