लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ऑसम के अध्यक्ष चुने गए डॉ असजद अंसारी

झारखंड सवेरा

लायन्स क्लब ऑफ गढ़वा ऑसम की बैठक नए सत्र 24-25 के नए पदाधिकारियों के चयन हेतू क्लब के अध्यक्ष ला कंचन साहू की अध्यक्षता में क्लब के उपाध्यक्ष ला डॉ असजद अंसारी के आवास पर रखी गई। इस बैठक में मुख्य रूप से नए सत्र के पदाधिकारियों के चयन और सत्र 23-24 के कार्यों की समीक्षा की गई। इस बैठक में सभी सदस्यों के सर्वसम्मति से नए सत्र 24-25 के लिए ला डॉ असजद अंसारी को चुना गया। वही ला उपेंद्र ठाकुर को सचिव एवं ला अनिल सोनी को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा अन्य पदों के लिए भी सदस्यों का चयन किया गया। जिसमें उपाध्यक्ष1: ला राकेश पाल, उपाध्यक्ष2: ला ज्योति प्रकाश, उपाध्यक्ष3: ला राजेश गुप्ता, पीआरओ: ला संतोष कश्यप, मेंबरशिप चेयरमैन: ला मिथिलेश ठाकुर, क्लब एडमिनिस्ट्रेशन: ला विश्वास गुप्ता, टाइमर: ला देवेंद्र गुप्ता, ट्विस्टर: ला पूनम कांस्यकार, एनवायरमेंट ऑफिसर: ला अरुण सोनी को बनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जोन चेयरपर्सन ला उमेश अग्रवाल ने नए सत्र के नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि लायन्स क्लब ऑफ गढ़वा ऑसम द्वारा पूरे गढ़वा जिला में अच्छा कार्य किया जा रहा है इनके द्वारा वृक्षारोपण कार्य की सराहना पूरे डिस्ट्रिक में की गई। जो की एक ऐतिहासिक कार्य रहा। इसके लिए वर्तमान के अध्यक्ष कंचन साहू के कार्यों की सराहना करते हुए पूरे टीम को बधाई दी। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष ला कंचन साहू ने नवनियुक सभी पदाधिकारियों को बधाई दी और कहा की ला डॉ असजद अंसारी के नेतृत्व में क्लब और बेहतर कार्य करेगी। इस मौके पर ला डॉ असजद अंसारी ने कहा कि क्लब के सभी सदस्यों ने जो भरोसा मेरे ऊपर किया है मैं उसपर खरा उतरने का कोशिश करूंगा और उन्होंने ने कहा की नए सत्र में पूरे जोश के साथ हमलोग कार्य करेंगे। इस मौके पर क्लब के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

news portal development company in india
error: Content is protected !!