अग्रवाल परिवार ने 200 जरुरतमंदो के बीच किया भोजन का वितरण

 

झारखंड सवेरा गढ़वा

गढ़वा : अग्रवाल परिवार गढ़वा के द्वारा लगातार 35 वॉ सप्ताह जरुरतमंदो के बीच भोजन की व्यवस्था (फूड फॉर हंगर ) रंका मोड़ स्थित हनुमान मंदिर के पास किया गया।  इस कार्यक्रम में अग्रवाल परिवार के द्वारा 200 लोगो के बिच भोजन वितरण किया गया।  हर्ष अग्रवाल ने बताया कि जन सेवा ही प्रभु सेवा है। बहुत तसल्ली मिलती है लोगो को प्रसाद रूपी भोजन प्रदान कर। चन्द्र प्रकाश अग्रवाल ने कहा हमारा परिवार सदा जरुरत मंदो की सेवा करता है। उसी के तहत लगातार 35 वां सप्ताह भोजन का वितरण किया। सेवा देने वालो मे चन्द्र प्रकाश अग्रवाल, अमित कश्यप,संतोष अग्रवाल,आशुतोष अग्रवाल हर्ष अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल मानस अग्रवाल, तेजस्व अग्रवाल, साम्भवी अग्रवाल, उत्कर्ष अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

 

 

 

news portal development company in india
error: Content is protected !!