21 लाख के लागत वाले पुस्तकालय में घटिया ईंट का हो रहा प्रयोग
झारखंड सवेरा यूपी
आसनडीह (सोनभद्र) विकास खण्ड बभनी के कम्पोजिट विद्यालय चपकी में लोकनिर्माण विभाग द्वारा पुस्तकालय निर्माण कराया जा रहा है।जिसमें घटिया ईंट का प्रयोग किया जा रहा है।और विभाग के लोग सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर खुशियां मनाने में लगे हैं।विकास खण्ड बभनी के कम्पोजिट विद्यालय चपकी में लोक निर्माण विभाग द्वारा पुस्तकालय का निर्माण कराया जा रहा है इस पुस्तकालय में एक कमरा और शौचालय का निर्माण होना है। शासन की मंशा है बच्चों को पुस्तकालय भवन उपलब्ध हो और वहां पर अध्ययन करें और गुणवत्ता पुर्ण शिक्षा प्राप्त करें। लेकिन नौनिहालों के भविष्य को संवारने वाले भवनों पर अधिकारियों और ठेकेदारों ने डेढी नजर कर रखी है।हाल यह है कि निर्माण में विभाग के ठेकेदार मानकों की अनदेखी कर पुस्तकालय का निर्माण करा रहे हैं।पुस्तकालय निर्माण में बुनियाद से ही ठेकेदार ने मानकों की धज्जियां उडाना शुरू कर दिया था। ग्राम प्रधान सुमन सिह ने बताया कि शुरूआत में मानकों को लेकर ठेकेदार को गुणवत्ता से काम करने को कहा गया था। लेकिन ठेकेदार ने ग्राम प्रधान की बात को दरकिनार करते हुए बुनियाद भी भर दी यही नहीं अब तीन नम्बर के ईंट से दीवार की चुनाई भी शुरू कर दिया।जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश भी है।विभाग के अवर अभियंता विनोद कुमार भारती ने बताया कि 21 लाख की लागत से पुस्तकालय भवन का निर्माण होना है।अगर ठेकेदार ने तीन नम्बर के ईंट का प्रयोग किया है तो ईंट तोड़कर हटाई जाएंगी।