रमना में जुलूस निर्धारित रूट और समय पर निकल जाएंगे

रमना में जुलूस निर्धारित रूट और समय पर निकल जाएंगे

रमना: ईद एवं रामनवमी त्योहार के मद्देनजर विधि व्यवस्था लेकर बैठक संम्पन हुई।

झारखंड सवेरा 

रमना : थाना परिसर में जीप अध्यक्ष शांति देवी के उपस्थिति में शांति समिति की बैढ़क संपन्न हुई| बैठक में सीओ विकास कुमार पाडेय एवं थाना प्रभारी आकाश कुमार ने पर्व-त्योहार में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देश और उच्च न्यायालय के आदेशों की जानकारी समिति के सदस्यों को देते हुए कहा कि हम सबों का दायित्व बनता है कि सरकार और न्यायालय के आदेशों का अनुपालन सभी लोग मिलकर करें|इंटरनेट मीडिया का उपयोग आपसी भाईचारा और समरसता बढ़ाने के लिए किया जाए| इंटरनेट मीडिया पर भ्रामक और भड़काऊ या द्वेष फैलाने वाले पोस्ट पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी|संबंधित लोगों पर नियम संगत कार्रवाई भी की जाएगी|डीजे साउंड पर पूर्ण प्रतिबंध जारी रहेगा|जुलूस निश्चित रूप और समय पर ही निकल जाएंगे| जीप अध्यक्ष शांति देवी एवं प्रमुख करुणा सोनी ने ने कहा कि रमण प्रखंड में सभी धर्म के त्यौहार शांति और हर्सोल्लास से मनाए जाने का इतिहास रहा है| उम्मीद है कि रमना प्रखंड के लोग ईद, सरहूल और रामनवमी उत्सव आपसी समरसता के साथ मनाएंगे| बैठक को बीस सूत्री उपाध्यक्ष मंसूर अंसारी, कर्णपुरा मुखिया अजीत कुमार पांडेय, झामुनों के नागेन्द्र कुमार सिंह, पूर्व मुखिया कुलदीप पासवान,नसरुद्दीन अंसारी सहित कई लोगों ने विचार व्यक्त किया|इस अवसर पर सिलीदाग मुखिया अनीत देवी,सामाजिक कार्यकर्ता शैलेंद्र कुमार सिंह,अजीत कुमार सोनी,वीरेंद्र बैठा,धनंजय प्रसाद गुप्ता सहीत कई लोग उपस्थित थे

news portal development company in india
error: Content is protected !!