पत्रकारों द्वारा पहली बार आयोजित “फूलों की होली मिलन समारोह आयोजित

पत्रकारों द्वारा पहली बार आयोजित “फूलों की होली मिलन समारोह आयोजित

झारखंड सवेरा यूपी 

दुद्धी, सोनभद्र। पत्रकारों द्वारा पहली बार आयोजित “फूलों की होली मिलन समारोह” डीआर होटल, दुद्धी में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अनूठे आयोजन में प्रशासनिक अधिकारियों और पत्रकारों ने मिलकर पुष्पों की वर्षा कर होली खेली तथा आपसी सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया।

मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी (न्यायिक) अश्वनी कुमार ने कहा, “होली एकमात्र ऐसा पर्व है जो सामूहिक रूप से खेला जाता है और समाज में एकता व प्रेम का प्रतीक है।” उन्होंने शांतिपूर्ण होली संपन्न कराने के लिए प्रशासन की तत्परता की सराहना की और पत्रकारों द्वारा किए गए इस आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

विशिष्ट अतिथि तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव ने कहा, “पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं, जो विषम परिस्थितियों में भी समाज की सेवा करते हैं।”

भाजपा जिला सहकारिता संयोजक रामेश्वर प्रसाद राय ने कहा, “पत्रकार बिना किसी स्वार्थ के समाज और प्रशासन के बीच सत्यता को उजागर करने का कार्य करते हैं।”

प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह ने कहा कि पत्रकारों के माध्यम से प्रशासन को सूचनाओं का आदान-प्रदान करने में सहायता मिलती है और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए वे कृत संकल्प हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन ने की। उन्होंने इस आयोजन की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए इसे भविष्य में भी जारी रखने की अपील की।

वरिष्ठ पत्रकार अमरनाथ जायसवाल ने कहा, “पत्रकारों को सत्य उजागर करने के लिए जोखिम उठाने से डरना नहीं चाहिए।”

“वाह क्या बात” पत्रिका के संपादक डॉ. ए.के. गुप्ता ने कहा, “हमारा जमीर हमें कलम के साथ न्याय करने के लिए प्रेरित करता है।”

कार्यक्रम का संचालन ब्यूरो चीफ जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती वंदना से हुई। वरिष्ठ पत्रकार मस्तराम मिश्रा ने अतिथि आभार व्यक्त करते हुए कहा, “एक डरा हुआ पत्रकार, लोकतंत्र में मरे हुए नागरिक पैदा करता है।”

सम्मान समारोह

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को माल्यार्पण और अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी (न्यायिक) अश्वनी कुमार का सम्मान वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र कुमार तिवारी ने किया। विशिष्ट अतिथि तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव का सम्मान वरिष्ठ पत्रकार अमरनाथ जायसवाल ने किया। नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन का सम्मान अनादी डिजिटल चैनल के पत्रकार दीपक कुमार जायसवाल ने किया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी मनोज सिंह का सम्मान तरुण मित्र अखबार के ब्यूरो पत्रकार मस्तराम मिश्रा ने किया। वाह क्या बात पत्रिका के संपादक डॉ. ए.के. गुप्ता का सम्मान दैनिक भास्कर के पत्रकार राकेश गुप्ता ने किया। क्रय-विक्रय समिति के पूर्व सचिव विंध्यवासिनी प्रसाद का सम्मान विंढमगंज पत्रकार ओम प्रकाश रावत ने किया।इस अवसर पर विभिन्न समाचार पत्रों, डिजिटल व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों व पत्रकारों ने एक-दूसरे पर पुष्पों की वर्षा कर आपसी भाईचारे व सौहार्द का संदेश दिया।भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक शाह ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे ऐतिहासिक बताया और आयोजन समिति को शुभकामनाएं दीं।

news portal development company in india
error: Content is protected !!