होली पर्व को लेकर विशुनपुरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक
आशुतोष, विशुनपुरा
विशुनपुरा : थाना परिसर में होली महापर्व को लेकर शांति समिति की वैठक अंचल अधिकारी सह बीडीओ राजेश कुमार की अध्यक्षता मे की गयी. इस मौके पर अंचल अधिकारी राजेश कुमार ने कहा की प्रशासन हर समय आपलोगो के साथ है. पर्व के दौरान सोसल मीडिया से सावधान रहने की जरूरत है. बिना सत्यापन किये मैसेज को वायरल करने से बचना है. अगर कोई अफवाह खबर वायरल हो रहा है. तो पहले जनाकारी प्रशासन को दे, उसकी सत्यता की जांच कर अविलम्ब कारवायी की जाएगी. सोसल मीडिया पर प्रशासन की पैनी नजर है. दोनों पर्व आपसी भाईचारे के साथ मनाए. उन्होंने पर्व के दौरान डीजे पर रोक लगाया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध कारोबार के बारे में जनाकारी दे. जनाकारी मिलते ही कारवायी की जाएगी. उन्होंने कहा कि होली त्योहार के दौरान दो पहिया वाहनों पर खास नजर रखने की जरूरत है
तेज रफ्तार से चलाने वाले लोगो पर कारवायी किया जाएगा.
वही थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह ने कहा कि होली पर्व प्रेम एवं आपसी भाईचारे का पर्व है. जिसे समाज के सभी वर्गों को मिलजुल कर पर्व को मनाने की जरूरत है. उन्होंने किसी भी अफवाह से बचने की बात कही, उन्होंने कहा कि अगर किसी तरह की असमाजिक तत्वों द्वारा सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करते है. तो इसकी जानकारी प्रशासन को दे. उस पर अविलंब कारवायी की जाएगी. उन्होंने कहा कि त्योहार में बच्चों को वाहन नही देना है. ताकि अप्रिय घटना को रोकी जा सके.
इसके बाद सभी लोग एक दूसरे को रंग अबीर लगा कर होली महापर्व की शुभकामनाये दिया.इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव, सांसद प्रतिनिधी पुलस्त्य शुक्ल, व्यवसायी संघ सह रौनियार समाज के प्रखंड अध्यक्ष ओमप्रकाष गुप्ता, मुखिया ददन सिंह, प्रवीण यादव, एएसआई संजय महतो, मनोज पांडेय, गौरीशंकर गुप्ता, नारायण शर्मा, कृष्णा विश्वकर्मा, जितेंद्र दीक्षित, लतीफ अंसारी, ऐनुल अंसारी, आलम बाबू, सुसील गुप्ता, भुवनेश्वर राम, सहित कयी गणमान्य लोग उपस्थित थे.