मझौली गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक रेफर
झारखंड सवेरा यूपी
दुद्धी/सोनभद्र : कोतवाली क्षेत्र के मझौली गांव के मडीलामहुआ में अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वही दूसरे को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय देव कुमार पुत्र अशर्फी सिंह व 17 वर्षीय सूर्यप्रकाश पुत्र तेज प्रताप दोनों निवासी कादल अपने बाइक से किसी काम से मूर्धवा रेनुकूट की तरफ जा रहे थे कि मझौली गांव के मडीलामहुआ में अज्ञात वाहन के धक्के से दोनों घायल हो गए। आनन फानन में सोमवार की भोर लगभग 4 बजे दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पर भर्ती कराया गया। जहाँ पर मौजूद चिकित्सक ने देव कुमार को मृत घोषित कर दिया। वही घायल सूर्यप्रकाश को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक के दो लड़की और एक लड़का कुल तीन बच्चे है। जिनके सिर से पिता का साया उठ गया है।