झारखंड सवेरा
गढ़वा : जायन्ट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा के तत्वावधान में ग्रुप के उपाध्यक्ष राकेश बाबू सर्राफ़ की माता स्वर्गीय रामपति देवी के पुण्यतिथि पर दिहाड़ी महिला मजदूरों के बीच साड़ी का वितरण किया गया. शहर के मुख्य मार्ग पर आयोजित उक्त कार्यक्रम में 100 दिहाड़ी महिला मजदूरों के बीच साड़ी का वितरण किया गया. इस अवसर पर राकेश बाबू सर्राफ ने कहा कि वे प्रत्येक वर्ष अपनी माता के पुण्यतिथि पर इसी प्रकार जरुरतमंदो के बीच वस्त्र का वितरण करते आ रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. मौके पर उपस्थित जायन्ट्स के पदाधिकारियों ने कहा कि पुण्यतिथि के अवसर पर जरूरतमंदों के बीच साडी का वितरण करना पूण्य का काम है. जायन्ट्स परिवार हर मौके पर जरूरतमंदों की सेवा में आगे रहता है. इस अवसर पर जायन्ट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा के अध्यक्ष कमलेश कुमार गुप्ता, जायन्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन फेडरेशन 8 के फ़ेडरेशान पादाधिकारी नन्द कुमार गुप्ता, स्पेशल कमिटी के पूर्व सदस्य विजय केशरी, ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष ध्रुव केशरी, प्रशासनिक निदेशक मोजीबुद्दीन खान, वित्त निदेशक अशोक केशरी, विजय केशरी के अलावे सत्यम बेग हाउस के मालिक दिलीप केशरी आदि उपस्थित थे.