झारखंड सवेरा
सामाजिक संगठन जन चेतना मंच के कोर कमेटी सदस्यों की बैठक पवन कुमार केसरी की अध्यक्षता में नवादा मोड़ स्थित बंधन मैरिज हॉल के प्रांगण में संपन्न हुई. बैठक में मंच के मुख्य संरक्षक सह भाजपा नेता सूरज गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. जबकि मुख्य अतिथि सूरज गुप्ता ने मंच द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया. इस मौके पर श्री गुप्ता ने कहा कि जन-जन के दुख-सुख का भागीदार यह मंच बने और पिछड़ा,दलित, आदिवासी तथा वंचित समाज में शैक्षणिक,आर्थिक, सामाजिक एवं राजनीतिक चेतना जगाने में महती भूमिका निभाए ऐसी मेरी शुभकामना है.उन्होंने कहा कि गांव स्तर पर यह सामाजिक संगठन अच्छे और प्रभावशाली ढंग से काम करके गरीबों का दिल जीत सकता है. मंच के अध्यक्ष पवन कुमार केसरी ने कहा कि गैर राजनीतिक संगठन के रूप में यह मंच समाज के सभी वर्गों के बीच अपनी सार्वजनिक गतिविधियों से लम्बी लकीर खींच कर सेवा भाव की भावना जागृत करेगी. बैठक में शामिल प्रमुख लोगों में केके मेहता, रामलाल भुईहर, मनोज गुप्ता, प्रदीप कुशवाहा, बाबूलाल यादव, संदीप अग्रहरि, चंचल रवि, संतोष चौधरी, धनंजय पासवान, अरूण चंद्रवंशी सहित कई लोग उपस्थित थे.