झारखंड सवेरा
लायंस क्लब ऑफ गढ़वा विशाल के अध्यक्ष डॉ कमलेश कुमार की अध्यक्षता में फुड फाॅर हंगर के तहत गोद लिये हुए टीबी मरीजों के बीच पौष्टिक आहार का वितरण किया गया. इसके पूर्व एक शोक सभा आयोजन क्लब कार्यालय गढ़वा में किया गया. जिसमें युवा चिकित्सक डॉ अभिषेक कुमार के सड़क दुर्घटना में निधन को लेकर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस मौके पर अध्यक्ष डॉ कमलेश ने कहा कि हमारे क्लब के वेंकटेश्वर नारायण के 28 वर्षीय पुत्र डॉ अभिषेक कुमार की एक्सीडेंट में अकास्मिक मृत्यु हो हो गई जो हम लोगों के साथ साथ गढ़वा पलामू के लिए एक बहुत बड़ी छति हुई है. क्योंकि डॉ अभिषेक अपनी काबिलियत के बल पर बहुत कुछ करने कि जज्बा लेकर चिकित्सा में आये थे लेकिन बिना सेवा किये ही उनका यूं चला जाना काफी दुखद है. इसके साथ ही लायंस इंटरनेशनल के प्रोजेक्ट के तहत फुड फाॅर हंगर कार्यक्रम में गोद लिये हुए टीबी मरीजों के बीच हर महीने दी जाने वाली पौष्टिक आहार का वितरण किया गया. इस अवसर पर डॉ आरएनएस दिवाकर, डॉ यासीन अंसारी, डॉ ज्वाला प्रसाद सिंह, डॉ एनके रजक, डॉ यूएन वर्णवाल, डॉ एसके विश्वकर्मा, डॉ अर्जुन विश्वकर्मा, सफदर अली खान, नन्दलाल प्रसाद, रघुवीर प्रसाद कश्यप, ब्रजमोहन प्रसाद, देवानंद शर्मा, गिरिश कमलापुरी, क्लब पीआरओ शौकत खान आदि उपस्थित थे.