बढ़नीनाला जलाशय के सुंदरीकरण का विरोध, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

 

बढ़नीनाला जलाशय के सुंदरीकरण का विरोध, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

झारखंड सवेरा यूपी 

दुद्धी, सोनभद्र।दुद्धी कस्बे में स्थित बढ़नीनाला तालाब इस समय सुर्खियों में हैं। नगर पंचायत द्वारा सुंदरीकरण कार्य शुरू होने के बाद ही विरोध शुरू हो गया। नगरवासी वेद प्रकाश सहित दुद्धी बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रेमचंद यादव एवं सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रभु सिंह ने बढ़नीनाला जलाशय के सुंदरीकरण के लिए बन रहे सड़क एवं घाट आदि बनाए जाने का विरोध करते हुए एसडीएम से शिकायत की, जिसको लेकर जाँच पड़ताल चल ही रहा था कि शनिवार को लगे तहसील समाधान दिवस में वार्ड नम्बर 2 सभासद सहित अन्य नगरवासियों ने प्रार्थना पत्र देकर बढ़नीनाला तालाब की सुंदरीकरण की मांग रखी, जिस पर संज्ञान लेते हुए संबंधित प्रार्थना पत्र के निस्तारण हेतु ईओ को निर्देशित किया। नगरवासियों ने एसडीएम को दिए प्रार्थना पत्र में कहा हैं कि हमलोगो की दलित बस्ती में आने -जाने के लिए सड़क नही हैं इसलिए सकरी गली से होते हुए घूमकर आना -जाना पड़ता हैं, इसलिए अगर जलाशय के किनारे से सड़क बन जाने और सुंदरीकरण होने से सहूलियत होगी।एक तरफ बढ़नीनाला तालाब का सुंदरीकरण की मांग तेज हो गई हैं तो वहीं दूसरी तरफ तालाब सुंदरीकरण के नाम पर अतिक्रमण एवं जलाशय की मूल स्वरूप से खिलवाड़ करने की भी आशंका जतायी जा रही हैं।  बढ़नीनाला तालाब मामले को आज शनिवार को श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बढ़नीनाला तालाब संरक्षण करने एवं मूल स्वरूप से छेड़छाड़ न करने की मांग की हैं।

news portal development company in india
error: Content is protected !!