शहर में ब्रांडेड शोरूम का खुलना जिला के लिये सुखद एहसास : मिथिलेश ठाकुर

शहर में ब्रांडेड शोरूम का खुलना जिला के लिये सुखद एहसास : मिथिलेश ठाकुर

झारखंड सवेरा 

गढ़वा : शहर के चिनिया रोड स्थित होटल रॉयल पद्यमावती में हाल ही में खला द अरविंद स्टोर में मंगलवार को पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर पहुंचे. उन्होंने प्रोपराइटर राघवेंद्र नारायण सिंह को बधाई दी और प्रतिष्ठान का अवलोकन किया. मौके पर श्रीी ठाकुर ने कहा कि शहर में व्यापार और फैशन जगत को एक नई दिशा देने के उद्देश्य से खुले इस ब्रांडेड प्रतिष्ठान से गढ़वा वासियों को लाभ मिलेगा. प्रतिष्ठान की खासियत यह है कि यहां अर्विंद ब्रांड के उच्च गुणवत्ता वाले परिधान आकर्षक डिज़ाइनों में उपलब्ध हैं, जो युवाओं से लेकर हर वर्ग के लोगों की पसंद को ध्यान में रखते हुए प्रस्तुत किए गए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे प्रतिष्ठान न केवल शहर की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं, बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार का भी अवसर प्रदान करते हैं. उन्होंने कहा कि गढ़वा जैसे शहर में ब्रांडेड कपड़ों के लिए इस प्रकार का प्रतिष्ठान खुलना एक सराहनीय कदम है. मौके पर झामुमो नेता ताहिर अंसारी, चंदन जैसवाल, अरविंद यादव, प्रियम सिंह, राजा सिंह, मयंक द्विवेदी, गुड्डू तिवारी, आलोक मिश्रा एवं शैलेन्द्र पाठक सहित कई अन्य सम्मानित अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही.

news portal development company in india
error: Content is protected !!