पर्यावरण संरक्षण को लेकर हम नहीं चेते तो आनेवाली पीढ़ी माफ नहीं करेगी : डॉ अशोक सोनी 

पर्यावरण संरक्षण को लेकर हम नहीं चेते तो आनेवाली पीढ़ी माफ नहीं करेगी : डॉ अशोक सोनी 

झारखंड सवेरा

गढ़वा : लायंस क्लब जिला 322 ए के आह्वान पर लाइनिस्टिक वर्ष 2024 – 25 नए सत्र के प्रथम दिवस के उपलक्ष्य में   वन क्लब वन एक्टिविटीज के तहत पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से ट्री प्लांटेशन का दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके अंतर्गत लायंस क्लब ऑफ गढ़वा सिटी की ओर से स्थानीय बीएसकेडी पब्लिक स्कूल   परिसर में लगभग 100 की संख्या में  पौधरोपण का कार्य किया गया. इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष डॉ अशोक सोनी ने कहा कि पौधरोपण करने का खास मकसद यह है कि जिस तरह धरती का दोहन किया जा रहा है उसके फलस्वरूप आने वाला समय में हमारी धरती पेड़ विहीन हो जायेगी. और तब  हम सबों को पर्यावरण को बचाना बेहद मुश्किल हो जाएगा. साथ ही हम मानव को अपनी जान बचाने संबंधित गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो जायेंगे. उन्होंने कहा कि समय रहते पेड़ पौधों का रोपण हम मनुष्यों द्वारा बड़े पैमाने पर करना अति आवश्यक है. ताकि हमारे आने वाली पीढ़ी को प्राकृतिक आपदाओं से बचाया जा सके. और जीवन रक्षक ऑक्सीजन घने वृक्षों से सदैव मिलती रहे. डॉ सोनी ने कहा कि भविष्य के लिए पौधरोपण प्रत्येक व्यक्ति के लिए करना बेहद जरूरी है. इस कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों में क्लब  सचिव सुनील कुमार, ट्रेजरर शिव कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष सुशील कुमार केशरी , लखन प्रसाद कश्यप, राम नारायण प्रसाद. पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार सोनी, दया शंकर गुप्ता,संतोष कुमार कश्यप तथा इस स्कूल के शिक्षक तथा कर्मचारी उपस्थित थे.

news portal development company in india
error: Content is protected !!