डाला में समाजसेविओं ने राहगीरों को पिलाया शरबत पानी

डाला में समाजसेविओं ने राहगीरों को पिलाया शरबत पानी

ओबरा / सोनभद्र  ओबरा तहसील के अन्तर्गत डाला में ज्येष्ठ मास के अंतिम मंगलवार व निर्जला एकादशी को व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन के नेतृत्व में बाजार स्थित हनुमान मंदिर के सामने राहगीरों को शरबत पिलाया गया।शरबत वितरित करने व पीने वालों की भीड़ लगी रही।इस समय तपन भरी भीषण गर्मी से लोगो का हाल बेहाल है हर कोई अपना गला तर करने के लिए पानी की तलाश में लगा है ऐसे में नगर के युवा समाजसेवियों ने मिलकर मुख्य बाजार में भैरो हनुमान मंदिर के सामने वाराणसी शक्तिनगर मुख्यमार्ग के किनारे टेंट लगाकर पैदल, साइकिल, मोटरसाइकिल व बड़े छोटे वाहनों से आवागमन करने वाले राहगीरों को रोककर शरबत पिलाया गया। शरबत वितरित करने के पूर्व मंदिर के मंहत पुजारी पं जगरनाथ पांडेय द्वारा मंदिर में विराजमान भगवान शिव, बजरंगबली समेत अन्य देवी देवताओं को गगनभेदी मंत्रोच्चार के साथ भोग लगाकर शरबत वितरण कार्यक्रम आरंभ कराया गया। इस दौरान पंडित मनोज शुक्ला, संजय मित्तल, दिनेश जैन, रिशु जायसवाल, सुधीर सिंह, अरुण सिंह, सुदर्शन मिश्रा,राजू शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।

news portal development company in india
error: Content is protected !!